आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर कमीश्नरेट के थाना अनवरगंज में विगत कई वर्षों से दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन बेकार हालत में पड़े हुए है। इन वाहनों ने वर्षो से थाना परिसर में जगह घेर रखी है।
इन वाहनों की नीलामी के लिए नियमानुसार कार्यवाही की गई है। न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद 18 फरवरी 2025 को वाहनों की नीलामी के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
इन वाहनों की नीलामी से प्राप्त धन से शासन को आय होने के साथ ही वर्षो से घिरी थाना परिसर की भूमि भी खाली हो जायगी।
समस्त वाहनों की नीलामी थाना अनवरगंज से सम्पन्न की जायगी।