September 17, 2024
कानपुर। 20 दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी वसूलीबाज तथाकथित पत्रकार कमलेश फाइटर और उसके सहयोगी सूरज को बांदा में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है। नजीराबाद थाने में कमलेश फाइटर के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने के बाद से पहले उसके उन्नाव फिर बांदा में जाकर छिपे होने की सूचना बराबर मिल रही थी। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बांदा से उसे गिरफ्तार किया और सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया।  कमलेश के खिलाफ बीते एक महीने के भीतर 7 मुकदमे रंगदारी के दर्ज हुए हैं। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाला कमलेश फाइटर कथित पत्रकार हैं। उसने पत्रकारिता की आड़ में पूरे शहर में अपना नेटवर्क और ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों का गिरोह बना रखा था।कमलेश निर्माणाधीन बिल्डिंगों की आईजीआरएस के जरिए केडीए में शिकायत करता और फिर खबर छापने की धमकी देकर लाखों रुपए की वसूली करता था। कमलेश ने कम समय में ही इस तरह से लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए कमाया। उसके गैंग की शहर के बिल्डरों में जबरदस्त दहशत थी।पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने वसूलीबाजों के खिलाफ अभियान शुरू किया तो एक के बाद एक ताबड़तोड़ कमलेश के खिलाफ पहले कर्नलगंज फिर नजीराबाद और शहर के अलग-अलग थानों में रंगदारी के 7 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए।इन सभी मामलों में पुलिस कमलेश की तलाश कर रही थी। कमलेश कानपुर छोड़कर भाग निकला था। पुलिस की टीम ने कमलेश फाइटर और उसके साले सूरज को बांदा से अरेस्ट किया है। कमलेश ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं।पुलिस कमलेश की  से पहले मुस्लिम इलाकों में वसूली का काम देखने वाले चमनगंज निवासी मो. रियाज रिजवी और हरिहरनाथ शास्त्री नगर निवासी संजय पाल उर्फ दद्दा को पहले ही अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है। कमलेश के गैंग में शामिल कई अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हैं।एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि वसूलीबाज कमलेश फाइटर पत्रकारिता की आड़ में संगठित रूप से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था। उसके खिलाफ अब तक 15 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं।7 में एफआईआर दर्ज हुई है और अन्य की जांच की जा रही है। यह सभी मामले जमीनों पर कब्जे और रंगदारी से जुड़े हैं। कमलेश के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके गैंग में शामिल साथियों का चार्ट तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *