कानपुर। काकोरी ट्रेन मामले के शताब्दी वर्ष को ऐतेहासिक बनाने के लिए नगर और प्रदेश में खेल और अन्य माध्यमों से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान तो चलाया ही जाएगा इसके साथ ही खेल निदेशालय खेलों के माध्यम से क्रान्तिकारियों को याद करने के लिए कभी फुटबाल तो कभी बैडमिन्टन की प्रतियोगिताओं का आयोलन करेगा। खेल निदेशालय की ओर से ग्रीनपार्क में हर घर तिरंगा अभियान व 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सुबह दस बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। इसके अलावा 13 अगस्त को जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सुबह आठ बजे और 14 अगस्त को सुबह नौ बजे से जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीनपार्क में किया जाएगा। यह जानकारी उपनिदेशक खेल ग्रीनपार्क स्टेडियम आरएन सिंह ने दी।