–गठबंधन सभी 48 मतदान केद्रों पर अपनी युवा टीम के साथ मतदाताओं के जाएगी द्वार।
आ स. संवाददाता
कानपुर। समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की चुनाव रणनीति को लेकर इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय नवीन मार्केट में आरंभ हुई जिसमें विशेष रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के अलावा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आलोक मिश्रा तथा पूर्व सांसद सीपीएम सुभाषिनी अली मुख्य रूप से उपस्थित रही बैठक में सर्वसम्मत से तय हुआ कि गठबंधन की सपा प्रत्याशी को चुनाव में भारी मतों से विजय बनाने के लिए सीसामऊ विधान सभा के सभी 48 मतदान केद्रों पर गठबंधन के सभी दल अपनी युवा टीमों के साथ कार्य करेंगे बैठक में यह भी तय हुआ कि इंडिया गठबंधन की समन्वय चुनाव संचालन समिति अभिलंब गठित कर उसकी बैठक दीपावली के पूर्व करके तैयारी को अमली जामा पहनाया जाए ताकि 15 वार्डों में विधिवत कार्य संचालन हो सके सपा प्रदेश चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार विधायक ने मलिन बस्ती समन्वय समिति के साथ अलग चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है, जिसमे मुख्य रूप से जालौन सांसद नारायण दास अहिरवार मौजूद रहे। प्रदेश सपा नेता पूर्व एम एल सी सुनील यादव साजन ने कहा कि महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक बुलाकर जो कार्य आरंभ कर सबको एकत्र किया उससे पूर्व क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि 29 अक्टूबर तक चुनाव संचालन समिति का गठन हो जाएगा और 30 अक्टूबर को बैठक आयोजित की जाएगी।