December 8, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क चौराहा, वीआईपी रोड पर और अंबा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवरफ्लो व जलभराव की समस्या बहुत जल्द खत्म होगी। 

जल निगम ग्रामीण म्योर मिल नाले को क्रॉस कराने के लिए आरसीसी चैनल का निर्माण करेगा। इस कार्य में 92.24 लाख रूपये खर्च होंगे। जल निगम ने एस्टीमेट बनाकर नगर निगम को भेजा है और बजट की स्वीकृति मांगी है।
कम व्यास का पाइप पड़ा होने की वजह से वर्तमान में पीक ऑवर में सीवर का बहाव लाइन सहन नहीं कर पाती है, इसके चलते चैंबर से सीवर ओवर फ्लो होने लगता है। ग्रीनपार्क चौराहे के पास यह प्रतिदिन की समस्या है। कई बार सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से सड़कें तालाब बन जाती हैं।
इसके साथ ही सिविल लाइंस स्थित अम्बा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवरफ्लो व जलभराव की समस्या बनी हुई है। यहाँ पर जेएनएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत 1600 मिमी. व्यास की आरसीसी सीवर लाइन बिछायी गयी थी। बिछायी गयी सीवर लाइन ने अम्बा नर्सिंग होम के सामने से बह रहे म्योर मिल नाले को क्रॉस नहीं किया गया था। जिस कारण इस स्थान पर सीवर लाइन में गैप था।
सीसामऊ नाला पर वर्ष 2019 में एसपीएस के निर्माण के समय, सीसामऊ नाला के सीवेज का उत्प्रवाह इस लाइन के माध्यम से जाजमऊ भेजा जाना था।

लेकिन, सीवर लाइन में गैप होने के कारण सीवेज को जाजमऊ नहीं भेजा जा सका। 2019 अर्धकुंभ के दौरान उक्त सीवर लाइन को क्रियाशील करने के लिये 800 मिमी व्यास की 2 सीवर लाइन और 450 मिमी व्यास की 1 सीवर लाइन बिछाकर सीवर लाइन को क्रियाशील कर दिया गया था।
जल निगम ग्रामीण के अनुसार वर्तमान में सीवेज का उत्प्रवाह अत्यधिक होने के कारण पीक आवर्स में 800 मिमी व्यास की दो सीवर लाइन और 450 मिमी व्यास की 1 लाइन उत्प्रवाह को ले जाने में सक्षम नहीं है। इस वजह से सीवर लाइन से ओवर फ्लो होने लगता है।
इस समस्या के समाधान के लिए ही 1600 मिमी व्यास का आरसीसी चैनल का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है। 

पिछले सदन में इस समस्या को पार्षदों ने महापौर के सामने नगर निगम में उठाया था, जिसके बाद नगर आयुक्त ने इस योजना पर काम शुरू करने के निर्देश दिये थे।