
संवाददाता
कानपुर। राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर में 31 मई शनिवार को रोजगार व अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन कंपनियों द्वारा किया जाएगा। इस बार इस मेले में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद जताई गई हैं।
आईटीआई प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए यहां पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेने के लिए आ रही हैं। जिसमें कि रिंग प्लस एक्वा लिमिटेड, रेमंड ग्रुप कंपनी, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स नोएडा, सुपर व्हील्स कानपुर, महावीर थर्मोप्लास्ट रनिया कानपुर नगर व अन्य प्रदेशों से कई प्रतिष्ठित कंपनियां जॉब व अप्रेंटिसशिप देने के लिए प्रतिभाग करेगी।
इच्छुक 10वीं, 12वीं, आईटीआई , डिप्लोमा/ बीटेक उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष उम्मीदवार रोजगार व अप्रेंटिसशिप ट्रेनी आदि अन्य पदों के लिए यहां आकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इसमें करीब दो राउंड साक्षात्कार होंगे।
अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में सीओई भवन में स्थित प्लेसमेंट अप्रेंटिस सेल में प्लेसमेंट अप्रेंटिस प्रभारी विवेक शुक्ला व अमित दीक्षित से संपर्क कर सकते हैं।