
संवाददाता
कानपुर। इस वर्ष 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार आईटीबीपी के जवानों की एक टुकड़ी भी हिस्सा लेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा संस्थाओं और पुलिस के बीच अच्छा सामंजस्य बनाना है।
आमजन में पुलिस की मजबूत पकड़ हो इसलिए गणतंत्र दिवस परेड की एंकरिंग स्कूली बच्चों से कराई जाएगी। परेड में दिव्यांग बच्चों की ओर से गायन की प्रस्तुतियां भी की जाएगी।
कानपुर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आज आखिरी रिहर्सल किया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार, विनोद कुमार सिंह समेत सभी जोनों के डीसीपी ने हिस्सा लिया। एडीसीपी लाइन शिवा सिंह ने बताया कि परेड में पीएसी, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड, स्कूली बच्चे और पुलिस कर्मी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आईपीएस शिवा सिंह ने बताया कि इस बार परेड का विशेष आकर्षण दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति होगी। उनके द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत परफॉर्मेंस दी जाएगी, जो समाज में समावेश और समानता का संदेश देगा। पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस देशभक्ति कार्यक्रम में शामिल होकर गणतंत्र दिवस को खुशी और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।
कानपुर में होने वाला यह आयोजन न केवल परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंच बनेगा, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक भी होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग बिना किसी चिंता के कार्यक्रम का आनंद ले सकें। इस बार का गणतंत्र दिवस कानपुर वासियों के लिए यादगार बनने जा रहा है।






