-पंत ने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन की पारी खेली।

भूपेन्द्र सिंह
लखनऊ/कानपुर। बहुत देर कर दी हुजुर आते आते…ये कहावत मंगलवार को चरितार्थ होते दिखी जब लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तांन ऋषभ पन्त का बल्लाल लीग के आखिरी मैच में बोल गरज उठा। कप्ताहन ने अपनी आतिशी पारी खेली और शतक ठोंक डाला। इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग स्टेज मैच में मंगलवार (27 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी देखने को मिली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी ने 54 गेंद पर शतक ठोका। आईपीएल में उनका दूसरा शतक था। उन्होंने 7 साल बाद शतक जड़ा। यह इस सीजन उनका दूसरा फिफ्टी प्लस स्कोर था। पंत से इस तरह की पारी की उम्मीद पूरे सीजन थी, लेकिन उनका बल्ला आखिरी मैच में चला।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालिफायर-1 खेलने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना जरूरी है। ऐसे में उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऋषभ पंत पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए। मैथ्यू ब्रीट्जके को नुवान तुषारा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद पंत क्रीज पर आए। ऋषभ पंत ने तीसरी गेंद पर यश दयाल को छक्का जड़ा। इसके बाद चौका लगाया। उन्होंने 29 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 63 रन की पारी खेली थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऋषभ पंत ने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन की पारी खेली। 8 छक्के और 11 चौके लगाए। उन्होंने मिचेल मार्श के साथ 78 गेंद पर 152 रन की साझेदारी की। इस पारी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए।