
संवाददाता
कानपुर। बीती रात रुक-रुककर बारिश हुई। बुधवार सुबह से ही बादल छाए थे। मौसम विशेषज्ञ बुधवार दोपहर तक बारिश होने के आसार जता रहे हैं। बारिश के साथ साथ ओले भी पड़ सकते हैं। शाम को मोतीझील, गोल चौराहा, बेनाझाबर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, बर्रा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 8-15 मिमी बारिश की संभावना है। यह बारिश आसपास के जिलों को भी कवर करेगी। कई तरह की हवाएं यूपी में टकरा रही हैं।
इसकी वजह से ओले भी गिर सकते हैं। ओले पड़ते हैं तो फसलों को नुकसान हो सकता है। किसान 24-48 घंटे तक सिंचाई को रोककर रखे।
दोपहर में मौसम सुहाना होने से शहर के पार्कों में लोगों की भीड़ पहुंची। किसी ने बच्चों को झूले झुलाए तो किसी ने बोटिंग की। इसके अलावा गंगा बैराज में भी दोपहर की गुनगुनी धूूप का आनंद लेने के लिए भीड़ पहुंची। बैराज के पुल पार करते ही मैगी प्वाइंट पर दोपहर में लोगों की भीड़ रही।






