November 22, 2024
कानपुर। नगर में बीते 24 घंटों में 62 मिमी. बारिश ने मौसम में थोडी नरमी बरतने का काम किया है हालांकि गर्मी और उमस से नागरिक अभी भी पूरी तरह से त्रस्त हैं। माना यह जा रहा है कि इतनी बारिश अगस्त  महीने में इतनी अधिक इससे पहले रिकार्ड नही की गयी थी। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। अगले 48 घंटों तक सामान्य व 21 अगस्त से फिर तेज बारिश की संभावना जतायी  जा रही है। मंगलवार सुबह कानपुर के ऊपर बादल छाए रहे। धूप न निकलने से फिलहाल उमस तो बीते दिनों की अपेछाकृत कम रही लेकिन बादलों की आवाजाही से भी बारिश के आसार बने हुए हैं। जुलाई के मुकाबले अगस्त माह में बारिश का ग्राफ ऊंचाई की ओर जा रहा है। जून से अब तक कुल 322 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। यह वर्षा भी औसत से 37 फीसदी कम है। जुलाई की तुलना में अगस्त माह में बारिश अधिक हुई है। अगले सप्ताह 100-125 मिमी. बारिश अधिक होने की उम्मीद है। इससे औसत में कुछ सुधार हो सकता है।मध्य प्रदेश के सहारे आ रहे मानसून ने एक बार फिर राहत दी है। दिन के मुकाबले रात में बारिश का ट्रेंड बना रहने से उमस में कोई कमी नहीं आ रही है। लगातार दिन का तापमान चढ़ा हुआ है, वहीं रात के पारे में राहत मिली है।सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम पारा 27 से 24 डिग्री पहुंच गया। अधिकतम नमी का प्रतिशत 91 बना रहा। सोमवार सुबह 08:30 बजे तक 62 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इसके बाद बारिश नहीं हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, दिन में तापमान अधिक होने से उमस रही।मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून की सक्रियता बनी हुई है। अनुकूल स्थितियों में तेज बारिश हो सकती है। अगले चरण में भी यूपी में अच्छी बारिश होगी लेकिन पॉकेट रेन बारिश का ट्रेंड बना रहेगा। फिलहाल मंगलवार और बुधवार को मौसम में तेजी से बदलाव होगा और मध्यम से तेज बारिश संभव है।