April 30, 2025

संवाददाता 

कानपुर।  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की छात्रा इप्सिता ने 20 से 27 मार्च 2025 के बीच गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित 8वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था । इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए हुआ है, जो भारत सरकार की स्पोर्ट्स  अथॉरिटी  ऑफ  इंडिया  की टारगेट  ओलिंपिक  पोडियम  स्कीम   के अंतर्गत 28 अप्रैल से 18 मई 2025 तक एनएसएनआईएस पटियाला में आयोजित किया जाएगा।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग में इप्सिता ने बी .पी .एड  कोर्स में इप्शिता को स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन प्राप्त है। इप्सिता की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनके दमदार प्रदर्शन और अथक परिश्रम ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। प्रतियोगिता में देशभर से आईं श्रेष्ठ महिला मुक्केबाज़ों के बीच उन्होंने अपने पंच और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने इप्सिता को बधाई देते हुए कहा कि इप्सिता की यह सफलता विश्वविद्यालय के खेल क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और यह विश्वास जताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगी।