July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर।
सेंट्रल स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें जीआरपी इंस्पेक्टर और आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने स्टाफ के साथ फील्ड पर उतरे। सुरक्षा बलों ने सेंट्रल स्टेशन के बाहर और प्लेटफॉर्म पर गश्त की।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम ने यात्रियों के सामान की जांच की। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। रेलवे पुलिस ने स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह सुरक्षा अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा के लिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। 

Related News