August 4, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ में आज बीएससी क्लीनिकल साइकोलॉजी एवं एमए क्लीनिकल साइकोलॉजी पाठ्यक्रमों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ये दोनों पाठ्यक्रम रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमोदित हैं।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु देशभर से आए अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित सभी छात्रों को तत्काल सूचित भी कर दिया गया। इस कोर्स की सभी सीटें पूर्ण रूप से भर चुकी हैं। 

यह नैक ए प्लस प्लस, यूजीसी वन कैटगरी सीएसजेएम विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस कोर्स की परीक्षा,चयन  प्रकिया में जिस तरह से देश भर के छात्रों ने भाग लिया वह बताता है कि मनोविज्ञान के क्षेत्र में युवाओं की रुचि तेजी से बढ़ रही है। 

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस अवसर पर बताया कि हमारा उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक और नैतिक दृष्टि से सशक्त बनाना है, ताकि वे मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश की सेवा कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि कक्षाएं शीघ्र ही पूर्ण गति और क्षमता के साथ आरंभ होंगी। 

स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ में संचालित यह कार्यक्रम छात्रों को क्लीनिकल साइकोलॉजी के व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ थ्योरी में भी गहरी समझ प्रदान करेगा। यह विश्वविद्यालय देश और प्रदेश में प्रचलित मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और पेशेवर दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एक ठोस पहल है।

एमए क्लिनिकल साइकोलॉजी में प्रवेश परीक्षा देने के लिए गुजरात, बिहार, केरल, मुंबई, शिमला, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, नोएडा, लखनऊ आदि स्थानों से अभ्यर्थी आए, जो इस पाठ्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाता है।

बीएससी ऑनर्स क्लिनिकल साइकोलॉजी में फिलहाल 5 सीटें रिक्त हैं। कुल 20 सीटों में से 15 सीटें भर चुकी हैं। शेष 5 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें विद्यार्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैंl