February 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर क्राइस्ट चर्च कॉलेज में बोली बानी उत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न बोलियों और मातृभाषाओं में छात्र छात्राओं ने गीत, नृत्य, कविता, भाषण प्रस्तुत किए। 

वैष्णवी ने वंशीधर शुक्ल की अवधी कविता सुनाई तथा आदर्श, अब्दुल व पूजा ने हरियाणवी, उर्दू व बंगाली में मातृभाषा के प्रति अपने विचार प्रकट किए।
हिंदी विभाग की ओर से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में मातृभाषाओं में अभिव्यक्ति का उत्सव बोली बानी का शुभारंभ दर्शनशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। हिंदी के शोधार्थी अर्जित पांडेय ने कन्नौजी बोली में अतिथियों का स्वागत किया।
प्रो. अनिंदिता भट्‌टाचार्य ने मातृभाषा दिवस को मनाने का कारण बांग्ला भाषा में बताया । इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक मोहक प्रस्तुतियां दी। गरिमा, शाल्वी व साक्षी ने पंजाबी नृत्य किया, आकृति व ओजस्विनी ने राजस्थानी कालबेलिया तो तन्वी ने मराठी लावणी का प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरी।
तनिष्का ने राजस्थानी तो वर्षा ने भोजपुरी छठ पूजा के गीत पर मोहक नृत्य किया और स्वास्तिक ने नेपाली गीत पर एकल नृत्य पेश किया। साथ ही शरद ने राजस्थानी, तनिष्का ने अवधी व शिवा ने भोजपुरी में एकल गीत प्रस्तुत किए तथा नेहा, उपासना व अंजलि ने अवधी में भांवर गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर इतिहास विभाग की सूफिया शहाब, उप प्राचार्य प्रो. श्वेता चंद, प्राचार्य जोसेफ डेनियल, अरुणेश शुक्ल, सुंदरम, कांची, प्रज्ञा, विख्यात, अंजलि, नेहा मौजूद रहे।