December 18, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  ने दो प्रमुख शतरंज प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की है । 

ये प्रतियोगिताएं देश, प्रदेश में शतरंज के विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित  की गई है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य शतरंज खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देना और राज्य में शतरंज को अधिक लोकप्रिय बनाना है।
एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि पहली कृष्णा गोपाल कपूर मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक किया जाएगा। ये प्रतियोगिता गैंजेस क्लब में आयोजित की जाएगी। इसमें पुरस्कार के रूप में 11 लाख रुपए की धनराशि रखी गई है। इस प्रतियोगिता का फॉर्मेट क्लासिकल 90+30 टाइम कंट्रोल है।
इसी प्रकार दूसरी चेस फॉर वर्ल्ड पीस इंटरनेशनल बिलो 1800 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 7 जनवरी तक किया जाएगा। ये प्रतियोगिता जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि भी 11 लाख रुपए है। 
यूपीसीएसए अध्यक्ष ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य न केवल शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, बल्कि शतरंज को जमीनी स्तर पर और अधिक लोकप्रिय बनाना भी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शतरंज के क्षेत्र में ऐसे और भी आयोजन किए जाएंगे। यूपीसीएसए की इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को शतरंज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाना और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है।