November 23, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। आईआईटी कानपुर में नेशनल इनफार्मेशन सेंटर ऑफ अर्थक्वेक इंजीनियरिंग ने भूकंप सुरक्षा पर अपनी वार्षिक अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर विजेता बना।उत्तर भारत के सात प्रतिष्ठित स्कूलों ने इसमें हिस्सा लिया, जिससे भूकंप सुरक्षा के लिए जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ। 

प्रो. सीवीआर मूर्ति के एनआईसीईई के प्रकाशन  आईआईटीके-बीएमटीपीसी भूकंप टिप्स पर आधारित प्रतियोगिता में चार चुनौतीपूर्ण राउंड थे।

फाइनल में सात प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद भारतीय विद्या भवन का प्रिज्म स्कूल, सतना और शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो. दुर्गेश सी. राय ने समाज में भूकंप सुरक्षा जागरूकता फैलाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इस तरह की शैक्षिक पहल जमीनी स्तर पर प्रभावी क्षति शमन रणनीतियों को विकसित करने में योगदान देती है।

2009 में शुरू हुई यह क्विज़ प्रतियोगिता एनआईसीईई  के आउटरीच कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन बन गई है। इस कार्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया मार्च में शुरू होती है जब भाग लेने वाले स्कूलों को अपनी चार सदस्यीय टीमों को तैयार करने के लिए भूकंप सुरक्षा प्रकाशन की 50 प्रतियाँ भेजी जाती हैं। 

इस वर्ष के आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन एनआईसीईई टीम ने किया, जिसका नेतृत्व कमांडर सुरेश ऐलावादी ने किया, उनके साथ ही शिवेश पांडे, श्रद्धा शुक्ला और मोती लाल इसमें शामिल थे।

लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कमांडर ऐलावादी ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रतिभागियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, अभिभावकों को सिविल इंजीनियरिंग, विजिटर्स हॉस्टल और आउटरीच ऑडिटोरियम सहित आईआईटी कानपुर के विभिन्न विभागों में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

Related News