
संवाददाता
कानपुर। बुधवार रात को हुए धमाके के बाद पाकिस्तानी झंडे लगे एक्स अकाउंट से मैसेज फ्लैश किए गए।
एक्स पर कथित विदेशी हैंडल से विस्फोट संबंधी खबर फ्लैश होने के बाद लखनऊ और दिल्ली की इंटेलिजेंस यूनिट एक्टिव हो गईं।
दरअसल, विस्फोट में पुलिस को चोरी की स्कूटी मिली। ये स्कूटी किसकी है? धमाके के वक्त बाजार में क्यों छोड़ी गई? इन सवालों का पीछा करते हुए एनआईए और एटीएस को एक सीसीटीवी मिला है। इसमें 2 लड़के इस स्कूटी को लेकर बाजार पहुंचते दिखते हैं। स्कूटी को अब्दुल की दुकान के बाहर खड़ा किया गया।
इसके ठीक 10 मिनट बाद जोरदार धमाका हुआ, जोकि दुकान के बाहर रखे बाक्स में हुआ था। हालांकि, घटना के करीब 18 घंटे बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके किसी भी आतंकी कनेक्शन को खारिज कर दिया।
धमाका होने के बाद कानपुर पुलिस ने मूलगंज, फजलगंज, नौबस्ता और गोविंदनगर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें 100 क्विंटल पटाखों की अवैध स्टोरेज पकड़ी गई है। इसकी कीमत करोड़ों में है। 26 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें 18 सिर्फ मूलगंज के हैं।
मूलगंज थाने के चौबे गोला चौकी इंचार्ज दरोगा विनीत उपाध्याय इस एफआईआर में वादी बने। उनकी तरफ से लिखा गया कि बुधवार शाम को मैं गश्त पर था। करीब 7.10 बजे बिसाती बाजार में तेज धमाका सुनकर मौके पर पहुंचा। देखा कि धुआं और धूल का गुबार उठा हुआ है, डर के कारण लोग भाग रहे थे।
लोगों ने बताया कि तेज धमाके के चलते उनके घरों की दीवार में कंपन आ गया। किसी के घर का शीशा टूट गया, तो किसी के डाइनिंग से कप-प्लेट गिरकर टूट गई, किसी के कमरे का फॉल सीलिंग गिर गया।
मौके पर पड़ताल की तो सामने आया कि अब्दुल बिलाल जो कि बिसाती बाजार मेस्टन रोड कानपुर में अपनी खिलौने की दुकान लगाता है, उसकी दुकान पर विस्फोट हुआ है। मौके पर 7 से 8 लोग झुलसे दिखे। खिलौने की दुकान के सामने विस्फोट हुआ था। इसके बाद फोरेंसिक टीम आ गई और उन्होंने सबूत जुटाए।
बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक घटना में 12 व्यक्तियों की पहचान की गई है। घटनास्थल से दो स्कूटी बरामद की गई हैं। इनमें से एक स्कूटी सवार को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया। वहीं, दूसरी स्कूटी चोरी की है। इस स्कूटी को लेकर कुछ सबूत आए हैं, सीसीटीवी भी मिला है। जल्द ही कुछ और अरेस्टिंग होंगी।






