March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बीमा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय में चारों बीमा कंपनियों के सैकड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया ।
18 संगठनों के समूह से बना संयुक्त मोर्चा पिछले दो वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में 1 अगस्त 2022 से लंबित वेतन समझौते को तुरंत लागू करना शामिल है। साथ ही चारों सार्वजनिक बीमा कंपनियों का विलय करने और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 100% करने का विरोध भी प्रमुख मांगों में है।
कर्मचारी एनपीएस को 10% से बढ़ाकर 14% करने और पारिवारिक पेंशन को 15% से बढ़ाकर 30% करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक बीमा कंपनियों में नई भर्तियां करने और पेंशन योजना 1995 को सभी के लिए लागू करने की मांग भी की गई।
प्रदर्शन में राजेन्द्र कुमार, अजय शंकर निगम, राकेश कुमार गुप्ता समेत कई कर्मचारियों ने भाग लिया।