April 29, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। मिश्रिख के सांसद अशोक रावत की अध्यक्षता में आज नवीन सभागार, सरसैया घाट में विधायको सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील और राहुल बच्चा सोनकर की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में  जनप्रतिनिधियों के सुझावो के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्यतया कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग  पर ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करके दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के निर्देश दिये। जिसमें एनएचएआई के अधिकारियों ने अवगत कराया कि ब्लैक स्पाटों पर साईन बोर्ड, सेन्ट्रल लाईन रम्बल स्ट्रिप आदि का सुधार कार्य करा दिया गया है, तथा जहाँ पर जमीन उपलब्ध है वहाँ पर मार्ग के चौड़ीकरण हेतु आगणन करे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है। 

जिलाधिकारी ने  एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये  कि आगणन की स्वीकृति कराकर कार्य को शीघ्र कराये। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग स्कूली वाहनों पर स्कूल के मोबाईल नंबर अंकित कराये व ओवर स्पीड व बेतरकीब वाहन चालकों का चालान किया जाये।  इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग को सीटीआई नहर को पक्का कराये जाने हेतु एनओसी जारी किये जाने हेतु निर्देश दिये ।

इस बैठक में  सांसद, विधायक तथा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, सहायक पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, लोनिवि,  अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएसवाई, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता, केस्को, अधिशासी अभियन्ता कानपुर नगर निगम, एनएचएआई एवं भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।