January 22, 2026

आज़ाद संवाददाता
कानपुर। दक्षिण जोन के पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र नाथ चौधरी ने थाना गोविंद नगर के विवेचकों का अर्दली रूम किया। उन्होंने विभिन्न मामलों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसीपी ने विवेचकों को बिना कारण जांच लंबित न रखने की हिदायत दी। उन्होंने निष्पक्ष जांच करके निर्धारित समय सीमा में मामलों के विधिक निस्तारण के निर्देश दिए। विवेचना में भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल करने पर विशेष जोर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने अपराधी, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के आदेश दिए। आपराधिक प्रवृति के लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। 

इस दौरान थाना गोविंद नगर के प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News