January 20, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
घाटमपुर में तेज रफ्तार डंपर ने दरोगा की कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रेउना थाने में तैनात दरोगा अनलेश सिंह थाना क्षेत्र से एक गुमशुदा की तलाश में घाटमपुर गए थे। कानपुर-सागर हाईवे पर घाटमपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही हमीरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार में सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल दरोगा को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। 

Related News