कानपुर। युवती को शादी का सपना दिखाने वाले दरोगा जी को उसी की शिकायत पर सस्पे्न्ड कर दिया गया है। पनकी थाने में तैनात दरोगा के खिलाफ युवती ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने दरोगा अनुज तिवारी को सस्पेंड कर दिया। कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है यही नही दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। युवती ने कहा- पढ़ाई के समय हमारी दोस्ती हुई। आरोपी ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ 4 साल तक रेप किया। जब शादी करने के लिए बोला तो दरोगा ने कहा- अगर दोबारा शादी की बात की, तो तुम्हारी फोटो इतनी वायरल करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी।सुल्तानपुर का बरई झौब्बारा गांव निवासी अनुज तिवारी 2022 बैच का दरोगा है। पनकी थाने में तैनात था। युवती भी सुल्तानपुर की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की। युवती ने बताया- मैं और अनुज एक साथ 2021 से कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे। अनुज का 2022 में दरोगा भर्ती में सिलेक्शन हो गया।ट्रेनिंग पर जाने के बाद वह दूरी बनाने लगा। दरोगा बनने के बाद अनुज शादी से मुकर गया। पनकी थाने में तैनाती के दौरान कई बार मुझे रतनपुर स्थित अपने कमरे पर बुलाकर संबंध बनाए।युवती ने दरोगा अनुज के साथ के कई फोटो पुलिस कमिश्नर को दिखाए। अपनी मुहब्बत और यौन उत्पीड़न के साक्ष्य दिए। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने दरोगा के खिलाफ जांच का आदेश दिया। उस पर शादी का झांसा, यौन उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज करने के साथ ही अन्य धाराओं में पनकी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पीड़ित युवती ने बताया- एक बार अनुज ने दबाव बनाकर मुझे अपने कमरे पर बुलाया। इस दौरान अनुज के भाई अनूप और भाभी ने मेरे साथ मारपीट की। धमकाते हुए कहा कि अगर मेरे भाई का पीछा नहीं छोड़ा, तो तुझे जान से मार देंगे। इसके साथ ही जबरदस्ती भी करने का प्रयास किया। पुलिस ने भाई और भाभी को भी आरोपी बनाया है।