
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुम्भ के चलते नगर से प्रयागराज जाने वाले मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा फज़लगंज, दीप तिराहा, सचान चौराहा एवं नौबस्ता चौराहा का निरीक्षण किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी सुमित सुधाकर रामटेके ने भी चकेरी सर्किल के तीनों प्रभारी निरीक्षक थाना चकेरी, महाराजपुर व नर्वल मय पुलिस बल के रामादेवी चौराहा का निरीक्षण किया ।
निरिक्षण के दौरान उन्होंने प्रमुख चौराहों पर यातायात की स्थिति का जायजा लिया और सुचारू यातायात प्रवाह बनाए रखने,विशेष सतर्कता बरतने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित करवाते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और दुकानदारों व स्थानीय लोगों को सड़क पर अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को यह निर्देशित किया गया कि वे चौराहे से 100 मीटर दूर सवारियों को उतारें एवं बैठाएं ताकि यातायात बाधित न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सड़क पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यातायात निर्बाध रूप से संचालित होता रहे।
पुलिस उपायुक्त यातायात के निरिक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता, थाना प्रभारी हनुमंत विहार, यातायात निरीक्षक दक्षिण मय फोर्स भी मौजूद रहे।