November 21, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर में सरकारी स्कूलों की कमजोर हो चुकी व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी समस्याओं के निराकरण करवाने को विद्यालयों का निरीक्षण भी  कर रहे है। इसी कडी में शनिवार को एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान ने कल्याणपुर ब्लाक स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। वही विद्यालयों पर शिक्षा की गुणवत्ता ,क्लास 3,6,9 की नेशनल अचीवमेंट टेस्ट पर बच्चों से सवाल जबाब किया।संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान ने शनिवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ के एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह,एसआरजी राजेश यादव,प्रबोध कुमार के साथ कल्याणपुर ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर,उच्च प्राथमिक विद्यालय भीसी जरिगांव एवं राजकीय इण्टर कालेज भौंती का निरीक्षण करने पहुँची। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय भीसी जरिगांव में क्लास 6 बच्चों से शिक्षा निदेशक ने बच्चों से सवाल पूछे जहाँ बच्चों ने सही जबाब देने पर शिक्षा निदेशक और एडी बेसिक ने शिक्षकों की अच्छे कार्यो की सराहना कर शाबाशी दिया। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता, पुस्तक वितरण व्यवस्था आदि की जांच की। उन्होंने शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर एआरपी कुँवर प्रशांत सिंह, विकास त्रिवेदी, पूनम दुबे, पल्लवी चौरसिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद शिक्षा निदेशक पवन सचान ने बताया कि पठन-पाठन का स्तर संतोषजनक पाया गया है।  सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उपस्थित मिले। उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव किए जा रहे हैं।