November 21, 2024

आ स. संवाददाता।

कानपुर।  छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कानपुर एवं सृजन संचार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में  विश्वविद्यालय परिसर में सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

सीनेट हाल में राष्ट्र के विकास हेतु समर्पित इनोवेशन ईकोसिस्टम के विभिन्न पक्षों में समन्वय स्थापित करने हेतु इंडस्ट्री एकेडमिया मीट उद्भव 2024 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मां सरस्वती के स्मरण एवं दीप प्रज्वलन से  शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ के प्रबंध निदेशक उदय बोरवणकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुसंधान एवं नवाचार के लिए भारतीय रेलवे द्वारा प्रस्तावित सूचना उपलब्ध करवाई। 

चैप्टर चेयरमैन, आईआईए कानपुर दिनेश बरासिया ने कानपुर में अवस्थित उद्योगो को  साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। उद्योग जगत में कार्यरत मानव संपदा की प्रतिभा एवं मूल्य उन्नयन के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों को आगे बढ़ कर काम करने के लिए प्रेरित किया। 

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने संकाय सदस्यों के उत्साहवर्धन, स्टार्टअप्स के विकास एवं उद्योग तथा समाज से समन्वय के लिए अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समन्वयन इनोवेशन फाउन्डेशन के निदेशक शैलेंद्र जायसवाल तथा आदितेंद्र जायसवाल ने किया।  सह इनोवेशन अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. हिना वैश तथा आयोजन में इनक्यूबेशन मैनेजर अनिल त्रिपाठी, नवाचार अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव तथा जसवंत यादव की भूमिका रही।