November 21, 2024

कानपुर। लम्बे अरसे बाद कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर हो रहे टेस्ट  मैच के पहले दिन इन्द्रंदेव ने दो सत्रों में अपनी पारी खेली। इन्द्रदेव की पारी के चलते पहले दिन केवल एक ही सत्र का मैच खेला जा सका ,इन्द्रदेव के आसमान पर छाए रहने के चलते पहले तो मैच एक घंटे की देरी से शुरु हो सका। रुक रुककर हो रही बारिश के चलते कई बार खेल रोका गया लेकिन जब 2 बजे के बाद मूसलाधार बारिश हुयी तो उसके बाद मैदान पर पानी  भरे होने के चलते पहले दिन का मैच रदद ही कर देना  पड गया। बारिश ग्रीनपार्क मैदान पर वर्षा प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश ने मेजबान भारत के खिलाफ तीन विकेट पर 107 रन बना लिये।बारिश और गीले मैदान के कारण अंपायरों ने 35 ओवर के बाद जब दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की, उस समय मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये थे। आज के दिन का मुख्य आकर्षण आकाश दीप (34 रन पर दो विकेट) रहे जिन्होने अनुशासित गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये बांग्लादेश की सलामी जोड़ी जाकिर हसन (0) और शादमान इस्लाम (24) के विकेट झटके हालांकि इसके लिये उन्हे अपने वरिष्ठ साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का भरपूर साथ मिला।आकाशदीप ने पारी के नौवें ओवर में शानदान आउट स्विंगर के जरिये जाकिर हसन को गली पर खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों आउट कराया। पारी के शुरु से असहज महसूस कर रहे जाकिर ने 24 गेंदे खेली मगर खाता खोलने में वह असफल रहे वहीं शादमान गुड लेंथ गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में चूके और पगबाधा करार दिये गये।

इससे पहले बीती रात बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण टॉस भी एक घंटे विलंब से हुआ और दोनो टीमें करीब साढ़े दस बजे मैदान पर उतरी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भोजनावकाश तक करीब दो घंटे के खेल में बांग्लादेश दो विकेट खोकर 74 रन बना चुका था। बारिश रुकने के बाद खेल करीब डेढ़ बजे फिर शुरु हुआ जिसमें भारतीयों को तीसरी सफलता नजमुल हुसैन शांतो (31) के रुप में हाथ लगी जिन्हे रविचंद्रन अश्विन ने पगबाधा आउट किया।अभी नये बल्लेबाज विकेट पर ठीक से नजर रख ही नहीं सके थे कि बारिश फिर शुरु हो गयी और दोपहर करीब पौने तीन बजे अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी।मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में शनिवार को भी वर्षा का अनुमान है हालांकि टेस्ट मैच के आखिरी के दो दिन चटक धूप निकलने के आसार हैं जिसका असर परिणाम पर पड़ना तय है।ग्रीनपार्क की कम उछाल वाली पिच को देखते हुये भारतीय टीम में बदलाव के कयास लगाये जा रहे थे और आज सुबह कुलदीप यादव के नेट प्रैक्टिस करने से स्थानीय प्रशंसक भी खासे उत्साहित थे मगर टॉस के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्न्ई टेस्ट वाले अंतिम एकादश में किसी भी बदलाव करने की घोषणा से साफ मना कर दिया।रोहित ने टॉस् के बाद संक्षिप्त बयान में कहा कि वह पिच में व्याप्त नमी का लाभ उठाने के लिये चेन्नई टेस्ट की तरह तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे वहीं बांग्लादेश ने नाहिद राणा और तस्कीन अहमद के स्थान पर तैजुल इस्लाम और खालिद को जगह दी है।रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले मैच में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी मगर बाद में टीम ने वापसी कर ली थी। यहां दिलचस्प है कि 1964 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भी टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है क्योंकि ग्रीनपार्क की पिच पर चौथी पारी में खेलना अति दुष्कर हो जाता है।