November 21, 2024

–इस बार ग्रीनपार्क में खाना-पानी नहीं होगा महंगा – इन टिकटों के भी नहीं बढ़े दाम

कानपुर। भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें चाटर्ड प्लेन से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगी और सीधे होटल जाएंगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 24 सितंबर को कानपुर आ जाएंगी।  25 और 26 सितंबर को सुबह और शाम के सत्रों में दोनों टीमें ग्रीनपार्क में अभ्यास करेंगी। टेस्ट मैच को लेकर ग्रीनपार्क में अब अंतिम दौर पर तैयारियां चल रही हैं। क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस बार ग्रीनपार्क के विकेट को लेकर खासतौर पर है।. ग्रीनपार्क की आउटफील्ड को पूरी तरह से लश ग्रीन रखा गया है।  इन सबके बीच, सोमवार को यूपीसीए पदाधिकारियों ने टिकट की कीमतों की भी घोषणा  कर दीं। इसमें सबसे महंगी टिकट पांच हजार रूपए प्रतिदिन की रखी गई है।. यूपीसीए पदाधिकारियों का कहना है कि सी बालकनी के बाद की जो भी दर्शक दीर्घा है, उनके दाम नहीं बढ़ाए गए है। हालांकि महिलाओं की दीर्घा के लिए केवल  दो सौ रूपए प्रतिदिन और पूरे सत्र के लिए  टिकट के दाम आठ सौ रूपए रखे गए हैं। इसी कड़ी में पुरूष दीर्घा में सबसे सस्ता टिकट तीन सौ रूपए और पांच दिन का टिकट के दाम 12 सौ रूपए रखे गए हैं। इसके अलावा यूपीसीए अधिकारियों ने पूरा फोकस ग्रीनपार्क के अंदर मिलने वाली खाद्य सामग्री को लेकर किया है। अक्सर मैचों के समय ग्रीनपार्क के अंदर जो फूड स्टॉल्स लगते थे, वह कई गुना कीमत पर खाद्य वस्तुएं बेचते थे लेकिन यूपीसीए पदाधिकारियों का दावा है कि इस बार बाजार मूल्य से अधिक पर ग्रीनपार्क में खाद्य पदार्थ नहीं बिकेंगे। पीने के लिए साफ और ठंडा पानी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा। स्कूली बच्चों के लिए फ्री इंट्री रहेगी, जिसमे उन्हें खाना भी खिलाया जाएगा। मंगलवार शाम पांच बजे से टिकटों की आनलाइन बिक्री भी शुरू हो जाएगी।