
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर क्षेत्र में अपग्रेडेशन के कारण 9 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही ।
कानपुर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने महाराजपुर में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र महाराजपुर पर 8 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए की गई।
इस अपग्रेडेशन के कारण 9 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही।
अधिशासी अभियंता राजकुमार के अनुसार, यह अपग्रेडेशन आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया गया है। गर्मियों में बढ़ते लोड के कारण फॉल्ट की समस्या होती है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही यह क्षमता वृद्धि उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी।