
संवाददाता
कानपुर। आज आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की संयुक्त एक्शन कमेटी के तत्वाधान में 7 सूत्रीय मांगों के लिए भोजनावकाश में आयकर विभाग के मुख्य भवन में आयकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की प्रमुख सात मांगों में कैडर समीक्षा और पुनगर्ठन प्रक्रिया लंबित रहना, सहायक आयुक्त 24 बैच का नियामतीकरण लंबित होना, अंर्तक्षेत्रीय स्थांतरण नीति की बहाली, बार बार मांगे जाने वाली रिपोर्ट को बंद करने, कर्मचारी, अधिकारी हितों के पारित न्यायिक आदेशो का अनुपालन एवं लागू करने, क्षेत्राधिकारी वर्ग के कार्यालयों को समान भार हेतु पुनर्गठन करने, वार्षिक स्थानांतरण आदेशों में स्थानांतरण नीति के अनुरूप बदलाव करना है।उक्त मांगों को लेकर कल आयकर दिवस के समारोह के बायकाट के अलावा 29 जुलाई 25 को अपरान्ह चार धंटे का धरना भी आयोजित करने की जानकारी दी गई।
प्रदर्शन में आयकर कर्मचारी महासंघ के सर्किल महासचिव सुनील कुमार एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के महासचिव राघवेन्द्र सिंह के अलावा शांति भूषण मिश्रा, शिवेन्दु श्रीवास्तव, नवनीत शुक्ला, राजेश तिवारी, अनुराग बाजपेई ने नारों के साथ ओजस्वी सम्बोधन भी दिया।
उक्त प्रदर्शन की अध्यक्षता आईटीजीओए के अध्यक्ष एस.के.वर्मा तथा संचालन वरिष्ठ नेता कामरेड शरद प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया।
प्रदर्शन में मौजूद अन्य प्रमुख लोगों में बृजेश कुमार, के. के.शुक्ला, अमिय आनंद पांडेय, बृजेश बाजपेई, मुकेश कुमार, पंकज यादव, अभिषेक बाजपेई, शक्तिकृष्ण शुक्ल, अनिल चौधरी, मोहन मुकेश, रजत सिंह चौहान, शिवम पाल, कुणाल श्रीवास्तव, दीपंकर चौरसिया, भगवान केशरी सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।