
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधि मण्डल इस शोध पीठ के प्रेरणा स्त्रोत मुनि श्री सुधासागर महाराज के शुभाशीष प्राप्त करने हेतु श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सिरोंज गया | इस प्रतिनिधि मण्डल में शोध पीठ के न्यासी प्रदीप कुमार जैन तिजारा वाले, सी.ए. अरविंद कुमार जैन, प्रो. अशोक कुमार जैन निदेशक तथा शोध पीठ के प्राध्यापक डा. कोमलचंद्र जैन तथा राहुल जैन ने महाराज के दर्शन करके उनको इस वर्ष संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों जैसे – प्राकृत एवं जैन दर्शन से आचार्य, जैन विद्या में सर्टीफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स तथा जैन-विधि-विधान एवं जैन वास्तु-शास्त्र के साथ शोध अध्ययन की गतिविधियों को बढाने हेतु पूज्य श्री का आशीर्वाद ग्रहण किया।
पूज्य मुनिराज ने इस शोध पीठ की गतिविधियों के सुसंचालन हेतु यहाँ के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक तथा समस्त प्रतिनिधि मण्डल को शुभ आशीर्वाद देते हुए इस शोध पीठ के नवीन निदेशक प्रो. अशोक कुमार जैन को शुभाशीष प्रदान किया तथा इस पीठ के उत्तरोत्तर विकास हेतु अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया| इस मध्य में प्रतिनिधि मण्डल के मान्य सदस्य जैन विद्या के संरक्षण समवर्धन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन हेतु उत्साहित है तथा आगामी वर्ष में समाज के छात्र-छात्राओं से दृढ़ता पूर्वक जुड़ने हेतु आवहान किया | वर्त्तमान में इस शोध पीठ के सुसंचालन में माननीय कुलपति के साथ श्री डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी निदेशक स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़, जैन शोधपीठ के निदेशक प्रो. अशोक कुमार जैन पीठ सचिव सुमित कुमार जैन शास्त्री, राजीव जैन प्रभारी तथा समाज के प्रबंध न्यासी के रूप में महेंद्र जैन कटारिया, सुधीन्द्र कुमार जैन, विनीत जैन, राकेश जैन, डॉ. अनूप जैन, कमल जैन, तथा समस्त समाज का महनीय योगदान है|