December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
पत्नी के घर छोड़कर चले जाने पर उन्नाव के युवक ने गंगा बैराज से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाइक से फोन नंबर निकाला और उसके घर वालों को सूचना दी। 

बिजली कटौती के कारण पुलिस बैराज के गेट बंद नहीं करा सकी। तेज बहाव होने के चलते गोताखोर भी नदी में नहीं उतरे। जब करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बैराज रोड जाम कर दी। 

हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी 7 थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बैराज के गेट बंद कराए गए। फिर गोताखोर युवक की तलाश में उतरे। 
उन्नाव के पावा, परियर निवासी नन्हकू ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी रामदुलारी, बेटे गोविद, ओमप्रकाश उर्फ राबिंद थे। जबकि तीन बेटियां संतोषा, शांति व सोनम हैं। साल भर पहले उन्होंने उन्नाव के ही लालूपुर, सिकंदरपुर सरोसी में मकान बनवाया था, जहां परिवार के साथ रहते हैं।
उनका छोटा बेटा ओम प्रकाश उर्फ राबिंद घरों में पुताई का काम करता था। उसकी शादी 4 साल पहले दाउदपुर, मोहान निवासी सीमा के साथ हुई थी। दोनों के एक 3 साल की बेटी वंशिका है।
मृतक के भाई गोविंद ने बताया कि ओम प्रकाश पत्नी, बेटी के साथ अलग रहता था। 8 दिन पहले भाई का पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद उसकी पत्नी बेटी को छोड़कर मायके चली गई थी। ओम प्रकाश ने पत्नी को फोन किया तो उसने बात करने से मना कर दिया।
गोविंद का आरोप है कि भाई ओम प्रकाश को ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद से वह परेशान था। आज सुबह ओमप्रकाश मां रामदुलारी से दही और बेटी के लिए दूध लाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन फिर वापस नहीं आया।
ओमप्रकाश घर से लगभग 4 किमी दूर बाइक से गंगा बैराज पहुंचा। सुबह के समय बैराज टहलने आए लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक ने सड़क किनारे बाइक खड़ी की। इसके बाद गेट नंबर- 26 से गंगा में छलांग लगा दी। पुल के दोनों ओर लगभग 8 से 10 फुट की जाली लगी है। लेकिन वह जाली के ऊपर चढ़कर कानपुर की ओर कूद गया।
इस घटना पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और बैराज की सड़क जाम कर दी। गंगा बैराज के दोनों ओर लगभग दो किमी का जाम लग गया। बवाल बढ़ने की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया अपने साथ ग्वालटोली, नवाबगंज, अनवरगंज, काकादेव, रायपुरवा समेत 7 थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस ने बैराज के गेट बंद करवाए । इसके बाद नदी में गोताखोर उतरे। नदी में तेज बहाव होने से अभी तक युवक का पता नहीं चला है। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि जल पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है। शुक्लागंज से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई है।