October 15, 2025

कानपुर। श्रावण मास के अन्तिम एवं पांचवे सोमवार को श्रद्धालुओं की असुविधाओं के ध्यान में रखते हुए शहर में रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की रात 12 तक वाहनों के आवागमन प्रतिबंध लगाया गया है। यह जानकारी शनिवार को आरती सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्यानपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन बाये गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे। ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन गंगाबैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।इसी तरह गंगा बैराज से कर्बला चौराहा एवं कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे । बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन सीधे जे.के. चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वक्कल पार्किंग परमट मंदिर, टेफ्को मेन गेट से वक्कल पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ, ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डीएवी तिराहा तक, ग्रीन पार्क चौराहा से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ, जयंती पैलेश के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड ),चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर -बिठूर रोड), चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत पर खड़ा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News