
आ स. संवाददाता
कानपुर। रमजान का महीना चल रहा है। रमजान के 20 रोजे पूरे हो चुके हैं और बाजारों में अब ईद की तैयारी शुरू हो गई हैं। देर रात तक बाजारों में खरीदार कपड़े और अन्य ईद के त्योहार पर उपयोग की जाने वाली चीजों की खरीदारी कर रहे हैं।
कपड़ों में ईद के मौके पर कुर्ते पजामे की विशेष डिमांड होती है। शहर के बांस मंडी स्थित आलम मार्केट में फिल्म सिकंदर के कुर्ते की खूब डिमांड है। इस मार्केट में तकरीबन 100 से अधिक जेंट्स रेडीमेड की दुकानें हैं। इन दुकानों में सबसे ज्यादा खरीदार अगर कोई कपड़ा खरीद रहे थे, तो वह कुर्ता पजामा।
आलम मार्ट के मालिक रईस आलम ने बताया की ईद के मौके पर मुसलमान कुर्ता पजामा पहनकर नमाज पढ़ते है। इसलिए इस बार इस बात का ख्याल रखा गया है कि आम आदमी तक कुर्ता पजामा आसानी से पहुंच सके और वह अपना त्यौहार मना सके। इसलिए हमने कम कीमत में कुर्ते तैयार करवाए गए हैं। इनकी कीमत 400 रूपये से लेकर 600 रूपये तक रखी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई कुर्ता सिलने के लिए दर्जी को दिया जाता है, तो कपड़ा खरीदने के बाद तकरीबन 800 रुपए से 1000 रुपए तक उसे सिलाई देनी पड़ती है। इसलिए ईद के त्यौहार को देखते हुए 400 रूपये से 600 रुपए तक कुर्ते तैयार करवाए गए हैं।
आलम ने बताया कि बाजार में सलमान खान की मूवी सिकंदर में उनका पहना हुआ कुर्ता जो सामने आया है उसकी बाजार में धूम मची हुई है। स्थिति यह है कि दुकान में वह कुर्ते ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं। उस कुर्ते की इतनी डिमांड है की माल आते ही चंद घंटे में ही खत्म हो जाता है।
मार्केट में आए एक ग्राहक अबरार ने बताया कि वह 100 किलोमीटर दूर कन्नौज से केवल इस दुकान की सोशल मीडिया पर रील देखकर उसमें मिलने वाले कुर्ते को देखकर आ गया है, लेकिन कुर्ता नहीं मिला इसलिए वह निराश है। आलम ने भी बताया यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग सोशल मीडिया पर डाली हुई रील को देखकर इस कुर्ते को लेने के लिए आलम मार्केट पहुंच रहे हैं।