आज़ाद संवाददाता
कानपुर। हाईवे पर वाहन से फर्राटा भरने के लिए एक अप्रैल से राहगीरों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। कानपुर के आसपास के पांच टोल प्लाजा की दरों पर एक अप्रैल से बढ़ोत्तरी होने जा रही है।

होलसेल प्राइज इंडेक्स के आधार पर एक अप्रैल की रात 12 बजे से कानपुर के सभी टोल टैक्स की दरों में 5 से 10 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। मुख्यालय से स्वीकृति आने के बाद 25 मार्च तक नई दरें एनएचएआई जारी करेगा।
गत 3 जून 2024 को टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी, सालाना होने वाली बढ़ोत्तरी के क्रम में एक बार फिर एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी होने जा रही है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि पुरानी दरों में 3 से 5 प्रतिशत इजाफा होगा, हालांकि अभी नई दरें निर्धारित नहीं की गई हैं।
परियोजना निदेशक ने बताया कि कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर शिवराजपुर के कंठी नवादा, कानपुर–इटावा हाईवे के बाराजोड़ टोल प्लाजा, अनंतराम, कानपुर–उन्नाव के अकवाबाद, नवाबगंज, कानपुर फतेहपुर हाईवे के कटोघन व बड़ौरी टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोत्तरी की जाएगी।