December 7, 2025

संवाददाता 

कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित  अण्डर-12 के 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चल रहे क्रिकेट कैम्प के चौथे दिन 40 ओवरों का रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें जेएनटी’बी’ की टीम ने  ‘ए’ को पांच विकेट से पराजित किया।

जेएनटी ‘बी’ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जो टीम के लिए काफी सफल साबित हुआ। जेएनटी ‘ए’ की टीम निर्धारित 40 ओवरों में से मात्र 24.4 ओवरों में 71 रन बनाकर आउट हो गई। टीम ‘ए’ की ओर से अनन्त कुमार ने सर्वाधिक 19 रन तथा विराज पाल ने 13 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जेएनटी ‘बी’ की ओर से जियांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 4 वि↓ झटके। उनके साथ मयंक सिंह ने 11 रन देकर 2 तथा यशराज ने 1 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएनटी ‘बी’ ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का परिचय दिया और 5 विकेट खोकर विजयी रन बना लिए। मिहिर सिंह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि विराट महेश्वरी ने 14 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में जेएनटी ‘ए’ की ओर से धैर्य ने 20 रन देकर 2 और आदर्श ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

मैच के बाद सर्विसेज के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं वर्तमान में दिल्ली अण्डर-16 टीम के मुख्य कोच नरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने अपने खेल अनुभवों को साझा करते हुए युवा खिलाड़ियों को बताया कि भविष्य में उन्हें अपने खेल को कैसे निखारना चाहिए। उन्होंने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेएनटी प्रदेश में क्रिकेट के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से नरेन्द्र सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केसीए के अध्यक्ष एसएनसिंह, जेएनटी के निदेशक संजय तिवारी तथा अहमद अली खान तालिब भी उपस्थित रहे।कैम्प का समापन कल एक टी-20 मैच के साथ किया जाएगा।