
संवाददाता
कानपुर। जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें अब लंबी लाइनों में लग कर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने टोकन व्यवस्था तो लागू ही कर दी है, अब अगला कदम होगा टोकन डिसप्ले मॉनिटर लगवाना।
ये व्यवस्था बिल्कुल बैंकों और कैफे की तर्ज पर होगी। टोकन नंबर मिलने के बाद जब आपका नंबर डिसप्ले पर शो करेगा तभी आपको जिलाधिकारी के कमरे में आकर अपनी समस्या बतानी होगी।
टोकन सिस्टम की ये व्यवस्था प्रदेश में पहली बार लागू हो रही हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर आने वाले फरियादी टोकन नंबर लेकर अपने समय को बचा सकते हैं। यदि उनका नंबर देर से आता है तो वह उतनी देर में दूसरे काम भी निपटाकर फिर समय पर आ सकते हैं।
पहली बार ऐसा हुआ है जब जिलाधिकारी कार्यालय में इतनी बड़ी संख्या में फरियादी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं।पहले जिलाधिकारी कार्यालय में रोजाना 40 से 50 फरियादी पहुंचते थे, तो आज 200 से 250 फरियादी रोज पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए ही ये व्यवस्था लागू की गई है।
जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 के दिसंबर में जब मैं देवरिया में था तो वहां पर फरियादी ठंड में खड़े होकर मेरा इंतजार करते थे। इसलिए उनके लिए मैंने बैठने और चाय नाश्ते की व्यस्था कराई थी। इसके बाद ये सिलसिला बागपत में भी चला।
अभी तक जिलाधिकारी कार्यालय में फरियाद लेकर आने वाले लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इसको लेकर उनके बैठने की व्यवस्था कराई गई हैं। साथ ही कुर्सी और पंखे लगाए गए हैं। इसके अलावा उनके लिए पानी, चाय और नाश्ते की भी व्यवस्था होगी।