
संवाददाता
कानपुर। चकेरी में पत्नी के मायके जाने से दुखी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को फंदे पर लटका देख छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सनिगवां कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले अरशद खान लोडर चालक थे। परिवार में पत्नी अंजुम निशा व दो साल की बेटी नायरा है। छोटे भाई आमिर ने बताया कि किसी बात को लेकर एक साल पहले भाभी बेटी समेत जाजमऊ स्थित मायके चली गई थी। भाभी काे कई बार बुलाया गया लेकिन वह नहीं आईं। इस बात को लेकर अरशद ने पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आमिर ने बताया कि भाई के न दिखने पर मां ने उसके बारे में पता लगाने की बात कही, फिर कालोनी जाकर देखा। तो उनका शव फंदे से लटक रहा था।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि पत्नी व बेटी के मायके जाने से डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।