March 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
प्रयागराज महाकुंभ-2025 में एक अनूठी पहल सामने आई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के दो भाई, अंकित और रितिक, भगवान राम और लक्ष्मण की वेशभूषा में पैदल यात्रा कर रहे हैं। यह दोनों भाई कानपुर के कस्बा सरसौल पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
अंकित, जो श्रीराम की वेशभूषा में हैं, और उनके छोटे भाई रितिक, जो लक्ष्मण की वेशभूषा धारण किए हुए हैं, का मुख्य उद्देश्य संगम में आस्था की डुबकी लगाना है। इन दोनों भाइयों ने बताया कि महाकुंभ स्नान के बाद वे दोनों  अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन भी करेंगे।
यह पदयात्रा केवल आस्था का प्रदर्शन ही नहीं है। इसके माध्यम से वे सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस यात्रा से रामराज्य की ओर बढ़ रहे देश में एकजुटता का संदेश जाएगा।
कस्बा सरसौल में पूर्व ब्लॉक प्रमुख साधू यादव और समाजसेवी सौरभ यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने इन दोनों भाइयों का स्वागत किया। 

प्रयागराज महाकुंभ-2025 को लेकर देश-विदेश में काफी उत्साह है और दुनिया भर से श्रद्धालु इस पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।