July 31, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  लखनऊ में विधानसभा गेट के बाहर सोमवार को एक दंपती ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते उन्हें रोक लिया। जानकारी के मुताबिक दम्पति राकेश दुबे  और उनकी पत्नी निर्मला कानपुर के निवासी है, वो मान निवादा बिल्हौर के रहने वाले हैं।
बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से दोनों नाराज है। इसलिए पति-पत्नी ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के पास पहुंचे थे। यहां खुद पर आग लगाने की कोशिश की। 

पता चला कि इनकी बेटी आकांक्षा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दम्पति का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। इससे दोनों आहत हैं। घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दंपती को रोका और थाना हजरतगंज ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।