December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
जूही क्षेत्र की परमपुरवा चौकी में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा काटा। बजरंग दल के पदाधिकारियों का आरोप था कि एक हिन्दू युवती को दूसरे समुदाय का युवक भगा ले गया, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। चौकी का घेराव और हंगामें के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की 24 घंटे में अरेस्टिंग का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
जूही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जूही परमपुरवा निवासी एक 19 साल की युवती को इलाके में रहने वाला सलमान बहला-फुसला कर भगा ले गया। परिजनों की तहरीर पर मामले में आरोपी सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी गई थी, लेकिन लड़की के परिजनों को संदेह था कि पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है, और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त है। इसके चलते बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जूही थाने की परमपुरवा चौकी का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया।
एसीपी और जूही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी और लापता लड़की की तलाश में सर्विलांस टीम को लगाया गया है। दोनों की कॉल डिटेल मंगाई गई है। पुलिस जल्द ही लापता लड़की को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द करेगी। इसके लिए उन्होंने 24 घंटे का समय मांगा, तब जाकर बजरंगदल के पदाधिकारी शांत हुए। 

Related News