आ स. संवाददाता
कानपुर। इस उपचुनाव में चुनाव आयोग ने सीसामऊ विधानसभा के बुजुर्गों व चलने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सुविधा दी है। इसलिए पोलिंग टीमों ने घर-घर जाकर इन मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। पोलिंग टीम ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाताओं से गोपनीयता के साथ वोट डलवाया।
इसी माह होने जा रहे सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 85 वर्ष की आयु के व चलने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा दी है।
इस उपचुनाव के लिए नब्बे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करना था। जिसके लिए सात पोलिंग टीमों को लगाया गया। जिसमें 56 बुजुर्गों और 31 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
सीसामऊ विधानसभा के वोटर बूथ संख्या 203 गांधीनगर निवासी 93 वर्षीय रत्न शुक्ला ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला। घर पर ही मतदान करने के बाद रत्न शुक्ला ने बताया कि वह चलने में असमर्थ हैं। पोलिंग टीम उनके घर आई और कमरे में गोपनीयता के साथ उनका मतदान संपन्न कराया।