May 9, 2025

कानपुर। नगर वासियो को अब देशी विदेशी अन्य व्यंजनों व अन्य पार्टियां आनंद एक ही जगह ले सकते है। क्योंकि कानपुर के सबसे बड़े रेस्टोरेंट cosmozin lounge (कॉस्मोजिन लॉज) का उद्धघाटन शुक्रवार को हो चुका है जो कि कानपुर शहर के खलासी लाईन तिलक नगर, निकट राजीव पेट्रोल पंप में स्थित है, जहाँ आपको विदेशी माहौल भी मिलेगा तो वही आपको बता दे कि विदेशी माहौल के बाद भी रेस्टोरेंट का ओनर सौरभ द्विवेदी ने कहा कि हम अपनी परंपराओं को नहीं भूले लाख विदेशी कलर अपना लें मगर हम हमेशा देशी रहेंगे इसको देखते हुए उन्होंने ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन अपनी माँ से ही करवया। कॉस्मोजिन लॉज रेस्टोरेंट मलिक आशीष मिश्रा ने बताया कि  cosmozin lounge (कॉस्मोजिन लॉज) एक सौगात लेकर आया है जिसका उद्घाटन सुधा मिश्रा ने किया है यह कानपुर का सबसे बड़ा फुल वातानुकूलित रेस्टोरेंट है।

जहां पर डीजे की धुन पर दोस्त यार और परिवार के साथ अन्य पार्टियों का आनंद ले सकते हैं। यह कानपुर का पहला रेस्टोरेंट होगा जहां इनडोर व आउटडोर रेस्टोरेंट दोनों प्रकार की व्यवस्था की गई है लाउंज में देश विदेश के कलाकर भी समय-समय पर शिरक़त करेंगे आशीष मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट का एरिया दस हजार स्कावयर फिट है। जिसमें एक साथ 100 लोग बैठकर स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए विशेष प्रकार की प्रकाश सज्जा की गई है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करने के लिए विशेष रूप से आधुनिक इंडक्शन स्टोव लगाया गया है साथ ही अनुभवशाली शेफ की भी नियुक्ति की गयी साथ ही रेस्टोरेंट में उन्नतशील अग्निशमन यंत्र भी लगाया गया है।

इस अवसर पर रेस्टोरेंट मलिक आशीष मिश्रा, लवी मिश्रा, सौरव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *