कानपुर। नगर के आईआईटी में होने वाले अंतराग्नि 2024 के तीसरे दिन भी दर्शकों को देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली। महोत्सव की थीम “एक सिंक्रेटिक जॉट” में रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में झलक देखने को मिली। पूरे दिन प्रतिभाओं और कलात्मकता का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रतिभाशाली थिएटर समूहों ने अद्भुत कहानियों को मंच पर जीवंत कर दिया, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। दोपहर होते ही संगम कार्यक्रम आउटरिच की जगह आयोजित हुआ, जहां विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सांस्कृतिक समरसता को प्रोत्साहित किया गया।
तीसरे दिन का प्रमुख आकर्षण फ्यूजन नाइट रहा, जहां मशहूर पार्श्वगायक जावेद अली ने प्रोनाइट स्टेज पर 7 बजे से रात 10 बजे तक अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। उनका मशहूर गीत “जश्न-ए-बहारा” गाते ही पूरा मैदान उनके सुरों से झूम उठा। शास्त्रीय और आधुनिक संगीत के इस फ्यूजन ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी, जो महोत्सव के सबसे यादगार क्षणों में से एक बन गया।
वहीं, ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत की समृद्ध धुनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चला। इसके साथ ही कवियों ने भी अपनी शक्तिशाली कविताओं से दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं, मेला क्विज में प्रतिभागियों ने चुनौतीपूर्ण प्रश्नों का सामना किया। इसके साथ ही, फैशन के शौकीनों के लिए फैशन गीक प्रतियोगिता वन एंड आ हाफ पर आयोजित की गई, जहां प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
जबकि एल 19 में नृत्यांगना के मंच पर नर्तकियों ने पारंपरिक और आधुनिक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इवेंट्स ग्राउंड पर आयोजित एस्टैम्पी फिनाले में ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, कवि सम्मेलन में शायरी प्रेमियों ने काव्य की सरस धारा का आनंद लिया।
नुक्कड़ नाटक ने लोगों को खूब हंसाया तो कभी किया माहौल को गमगीन। साथ ही रात के कार्यक्रमों में कॉमिक कौन ने दस बजे से बारह बजे तक दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। देर रात तक डीजे वॉर प्रीलिम्स, साइलेंट डिस्को, और अनप्लग्ड जैसे कार्यक्रमों ने पार्टी का माहौल बनाए रखा।
वर्ड गेम्स और आमने-सामने फिनाले ने प्रतिभागियों के दिमागी कौशल को परखा गया। मिस्टर और मिस अंतराग्नि का ऑडिटोरियम में आयोजन हुआ, जहां प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित किया।