July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम में युवक ने सुसाइड कर लिया। परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे तो बेटे का शव पंखे के कुंडे से लटकता मिला।
सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि युवक ने सुसाइड से पहले मोबाइल का पूरा डाटा डिलीट कर दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड का मामला सामने आया है।
आवास विकास हंसपुरम निवासी किसान राजू प्रजापति का बेटा रिषभ प्रजापति उर्फ करन स्वरूप नगर स्थित एक स्टोर में एकाउंटेंट था। परिवार में मां उषा व एक बहन प्रीति है।
पिता राजू ने बताया कि रोजाना की तरह बेटे ने घर आने के बाद बच्चों को कोचिंग पढ़ाई। फिर खाना खाकर ऊपर अपने कमरे में सोने चला गया। इस दौरान रिषभ ने पंखे के कुंडे के सहारे बेडशीट से फांसी लगाकर जान दे दी।

सुबह बेटे के जल्दी न जागने पर जब कमरे में जाकर देखा गया तो उसका शव फंदे से लटक रहा था।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के साथ मामले में जांच की जा रही है।
पिता राजू ने बताया कि बेटा हंसी-खुशी घर आया और अपने कमरे में गया था। किसी भी तरह की कोई शिकन उसके चेहरे पर नहीं थी। न जाने इसके बाद अचानक उसने सुसाइड क्यों कर लिया।
आशंका है कि किसी से फोन पर बातचीत के दौरान कोई गंभीर बात या मन को आहत करने वाला मामला हुआ है। इसी वजह से उसने सुसाइड किया है। बेटे का मोबाइल चेक करने पर सब कुछ डिलीट मिला। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी युवती से बातचीत के दौरान नोकझोंक हाेने के बाद बेटे ने सुसाइड किया है।