
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसके चचेरे देवर और देवरानी ने हमला कर दिया। गुदगुड़ियापुर की रहने वाली गीता देवी अपने घर में अकेली थीं। इस दौरान उनके चचेरे देवर कल्लू उर्फ राजेश, उसकी पत्नी किरन उर्फ रश्मि के साथ पुत्र श्रीपाल वहां पहुंचे।
आरोप है कि तीनों ने पारिवारिक विवाद को लेकर गीता से गाली-गलौज की। जब गीता ने इसका विरोध किया तो तीनों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गीता के सिर में गंभीर चोटे आई और खून बहने लगा। हमलावर पड़ोसियों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
परिजन घायल गीता को सरसौल सीएचसी ले गए। वहां के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।