आ स. संवाददाता
कानपुर। जूही परमपुरवा निवासी एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से मुस्लिम युवक ने गोल्डी बनकर दोस्ती कर प्रेम के जाल मे फंसा लिया। फिर शादी का प्रस्ताव रखा। शादी के झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता को बाद में पता चला कि आरोपी का नाम गोल्डी नहीं बल्कि इमरान है।
पीड़िता के मुताबिक चार साल पहले परमपुरवा निवासी इमरान उर्फ गोल्डी से उसकी मुलाकात हुई थी। ब्यूटी पार्लर के पास वो बेल्ट का काम करता था। पहले गोल्डी ने उससे दोस्ती की, फिर उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। शादी का झांसा देकर वो पीड़िता को परमपुरवा धर्मकांटा के पास के एक होटल में ले गया, जहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसने अपने दो दोस्तो को भी बुला लिया और उनके साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब संचालिका ने विरोध किया तो आरोपी ने बताया कि उसने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली है । बात न मानने पर वह वीडिओ वायरल कर देगा। वीडिओ वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे अलग-अलग होटलों में ले गया और जबरन उससे संबंध बनाए। इसके बाद से वह लापता हो गया।
आरोपी के लापता होने के बाद जब पीड़िता उसे खोजते हुए घर पहुंची, तो पता चला कि उसका नाम गोल्डी नहीं इमरान है। घर पर इमरान का भाई गुड्डू मिला जिसने उसके विवाहित होने की जानकारी दी। इसी बीच इमरान भी घर पहुंचा और पीड़िता को धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया।
जूही इंस्पेक्टर के मुताबिक एडीशनल सीपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है।