November 8, 2024

आ स.संवाददाता 

कानपुर। नगर निगम कानपुर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की एक समिति का गठन किया गया है।जिसकी  कानपुर विकास प्राधिकरण में नवीन मार्केट एवं पी.पी.एन.मार्केट  के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी । इस बैठक में सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम तथा प्राधिकरण व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  

1. इस बैठक में तय हुआ कि जहां किसी विकास  क्षेत्र में कोई भवन, जिसका अधिभोग  गैर आवासीय प्रयोजनो  के लिए या अंशतः आवासीय और अंशतः गैर आवासीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है, प्रमुख सडक से संलग्न है, वहाॅ ऐसे भवन का अधिभोगी अपने  व्यय पर भवन  की मरम्मत, सफेदी, रंगाई के लिए बाध्य होगा।

2. जहां प्राधिकरण, किसी रंग योजना या इस निमित्त  निर्मित अन्य विनिर्देश के साथ प्रतिसाम्य को सुनिश्चित करने की दृष्टि में ऐसा करना आवश्यक  समझता है या जहां कोई अधिभोगी उपधारा-1 के अनुसार किसी भवन के गृह की मरम्मत, सफेदी या रंगाई करने में असफल रहता है, वहां वह आदेश द्वारा यह अपेक्षा कर सकेगा कि उक्त कार्य स्वंय प्राधिकरण द्वारा या उसके निर्देश के अधीन किया जाए और तदानुसार अधिभोगी से ऐसे कार्य का व्यय प्राधिकरण को भी भुगतान करने की अपेक्षा कर सकेगा।

उक्त उपविधि में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत कानपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्र के सीमान्तर्गत मुख्य सड़कों के किनारे मांडल उपविधि -2021 के अन्तर्गत क्रियान्वित किये जाने हेतु नगर की  मुख्य सड़कों के लिए  कलर स्कीम निर्धारित किया गया है।

1 चुन्नीगंज से परेड चैराहा तक लाईट येलो के साथ मैरून कलर का हाईलाईटर/बैण्ड़

2 परेड चैराहा से बड़ा चैराहा तक लाईट येलो के साथ मैरून कलर का हाईलाईटर/बैण्ड़

3 बड़ा चैराहा से फूलबाग चैराहा तक लाईट येलो के साथ मैरून कलर का हाईलाईटर/बैण्ड़

4 फूलबाग चैराहा से माल रोड चैराहा  तक लाईट येलो के साथ मैरून कलर का हाईलाईटर/बैण्ड़