October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
कल्याणपुर क्षेत्र में बने छोटे-छोटे हॉस्पिटल मरीजों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। यहां पर बिना उपकरण और व्यवस्थाओं के ओटी तक चलाई जा रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे अस्पतालों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसके बावजूद अस्पताल संचालकों को किसी का कोई डर नहीं है।
अवैध रूप से संचालित गैर पंजीकृत अस्पताल और नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्रवाई शुरू किए है। 

कल्याणपुर में एक छोटे से कमरे में ओटी चलती हुई मिली। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को काफी लंबे समय से मिल रही थी।
स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा तो अस्पताल की ओटी में प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ, ओटी में उपयोग होने वाले सर्जिकल उपकरण की कमी और अन्य खामियों के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
एसीएमओ डॉ. रमित रस्तोगी ने सूचना पर पहुंचकर अस्पताल के प्रपत्रों की जांच की। अस्पताल के संचालक पूरे कागजात तक नहीं दिखा सके। डॉ. रस्तोगी ने कहा कि अनाधिकृत रूप से संचालित और खामियों के चलते बीआरपी हास्पिटल के ओटी के साथ ही प्रथम तल को पूरा सील कर दिया गया है। इसके बावजूद अगर यहां मरीजों को भर्ती करते है तो पूरा अस्पताल सील किया जाएगा।
एसीएमओ ने प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को 12 घंटे में दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के साथ ही परिसर में किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं संचालित न करने के लिए निर्देशित किया  है। अस्पताल संचालक से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने अस्पताल के पास ही स्थित एक सेपर्ड पाथ केयर नाम की पैथॉलाजी पर भी कार्रवाई की है। 

Related News