आ स. संवाददाता
कानपुर। आईआईटी कानपुर की छात्रा के साथ रेप केस में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर और सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे में लिए हैं। पुलिस के मुताबिक रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री है।
सीसीटीवी में भी मोहसिन खान हॉस्टल के अंदर आते-जाते दिखाइ पड़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है, कई और लोगों का भी बयान लिया जाएगा।
कल्याणपुर पुलिस की टीम ने आईआईटी कानपुर में जाकर पीएचडी स्टूडेंट के प्रोफेसर और वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए । अब पुलिस पीड़िता और मोहसिन खान के नजदीकियों से पूछताछ करेगी।
छात्रा के अनुसार मोहसिन खान के शादीशुदा होने के बारे में जब पीड़िता को पता चला तो वह मोहसिन के घर पहुंची। उसके परिवार के लोगों से मुलाकात की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब मोहसिन खान मेरे करीब आया तो साथी छात्रों ने मुझे मना किया था कि वह उम्र में काफी बड़े हैं। मगर मैं मोहसिन के प्रेमजाल में फंस गई, अब पछतावा हो रहा है।
एसीपी मोहसिन से जब मैं मिली तो ब्रेकअप के दौर से गुजर रही थी। इसके चलते उस पर भरोसा कर लिया। उसने मुझसे कहा था पत्नी को तलाक देकर तुमसे निकाह करूंगा। इससे हम दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन जब मोहसिन पिता बना। तब जाकर उसकी सच्चाई सामने आई। मैं उसे सजा दिलाकर रहूंगी। अब चाहे मेरा सब कुछ बर्बाद हो जाए। मेरे पास उससे बातचीत के सैकड़ों ऑडियो-वीडियो हैं।
सूत्रों के मुताबिक एसीपी मोहसिन के खिलाफ छात्रा ने पहले आईआईटी प्रशासन से शिकायत की थी। आईआईटी प्रशासन ने मामले की इंटरनल जांच कराई। फिर पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी। मामला अफसरों तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। मामले की जांच के दौरान एसीपी मोहसिन ने रिसर्च स्कॉलर को मैनेज कर लिया था। वह उसकी हर बात मानने को राजी हो गया था। पुलिस मोहसिन को क्लीनचिट देने की तैयारी में थी। इस दौरान डायरेक्टर से बातचीत के दौरान एसीपी ने कहा कि लड़की साइको है। मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रही है।
यह बात छात्रा को पता चली तो बात बिगड़ गई। वह अड़ गई कि अब एसीपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी। इसके बाद अफसरों ने लाख समझाया, लेकिन मामला मैनेज नहीं हो सका। छात्रा ने एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें बताया कि एसीपी ने प्यार में फंसाकर उसके साथ रेप किया।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में आईआईटी पहुंचीं। दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की। आरोप सही पाया गया।