November 21, 2024

– पिछली रैंकिंग के मुकाबले आईआईटी चार अंक पिछड़ा।

आ स.संवाददाता 

कानपुर। एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में सभी सैक्षिक संस्थानों की रैकिंग जारी की गई है। संस्था के द्वारा जारी की गई इस क्यूएस एशिया रैंकिंग में आईआईटी कानपुर इस बार पिछड़ गया है, और अपनी पिछली स्थिति से 4 कदम पीछे आ गए है। इस बार जारी की गई रैकिंग में आईआईटी कानपुर को  67 वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल संस्थान ने 63 वीं रैंक हासिल की थी। इसके साथ ही साउथ एशिया रैंकिंग में आईआईटी कानपुर छठे स्थान पर है।
इस बार क्यूएस एशिया रैंकिंग में  नगर के छत्रपति शाहूजी महाराज विवि ने आईआईटी जैसे संस्थान को पीछे छोड़ते हुए क्यूएस एशिया में 801-850 रैंक पाई है और साउथ एशिया में 263 वीं रैंक हासिल कर परचम लहराने में सफल रहे हैं।
क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से मकाऊ में विश्वविद्यालयों की एशिया और साउथ एशिया रैंकिंग जारी की गई है। क्यूएस एशिया रैंकिंग में आईआईटी मुंबई टॉप पर है। दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली, तीसरे पर आईआईटी मद्रास, चौथे पर आईआईटी बंगलूरू, पांचवें पर आईआईएससी खड़गपुर के बाद छठवें स्थान पर आईआईटी कानपुर ने स्थान पाया है।